Last Updated: Monday, December 24, 2012, 19:55
सागर (मप्र) : सागर के जिला चिकित्सालय में तीन सफाई कर्मचारियों द्वारा अस्पताल में अपनी बच्ची का इलाज कराने आई एक महिला के साथ कथित रूप से सामुहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार महिला जली हुई बच्ची का इलाज कराने सागर आई थी। पिछले शनिवार को जब वह बाथरुम गई तो तीन सफाई कर्मचारी भी वहां पहुंच गए और जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ सामूहिक दुराचार किया। पति आज सुबह अपनी पत्नी के साथ गोपालगंज थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई।
नगर पुलिस अधीक्षक प्रमोद सोनकर ने बताया कि तीनों आरोपियों राहुल, सन्नी और सचिन के खिलाफ धारा 376 के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 24, 2012, 19:55