अहमदाबाद में मोदी की महारैली - Zee News हिंदी

अहमदाबाद में मोदी की महारैली

ज़ी न्यूज़ ब्यरो

अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को एक महारैली का आयोजन करने जा रहे हैं. अहमदाबाद में आयोजित होनेवाले इस रैली के जरिए मोदी का मकसद शक्ति प्रदर्शन करना है. मोदी का कहना है कि ये महारैली उनके राज्य में अन्याय को लेकर होगी. मोदी का दावा है कि ये रैली अब तक की सबसे बड़ी रैली होगी और इस रैली का नारा 'अन्याय हटाओ' गुजरात बचाओ है.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी इस रैली का शिरकत करेंगे. मोदी ने 27 और 28 सितंबर को दो दिन का विधानसभा सत्र भी बुलाया है. इस सत्र के दौरान मोदी सरकार लोकायुक्त की नियुक्ति के मामले में अपने अधिकार बढ़ाने के लिए कानून में संशोधन या उसे बदल सकती है.

नरेंद्र मोदी सरकार का आरोप है कि गुजरात की राज्यपाल कमला बेनीवाल ने मुख्यमंत्री से सलाह मशविरा किए बिना ही लोकायुक्त की नियुक्ति कर दी, जो संविधान के नियमों के खिलाफ है. राज्यपाल ने पिछले महीने जस्टिस आरए मेहता को लोकायुक्त बनाया था, जिसे गुजरात सरकार ने कोर्ट में चुनौती दी है.

कुछ ही दिन पहले गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिनों के सद्भावना उपवास को लेकर चर्चा में रहे थे जब इस मौके पर पार्टी के दिग्गज नेताओं के साथ कई सियासी नेता शामिल हुए थे.

First Published: Sunday, September 25, 2011, 10:44

comments powered by Disqus