अहमदाबाद विस्फोट का आरोपी ढेर - Zee News हिंदी

अहमदाबाद विस्फोट का आरोपी ढेर

 

औरंगाबाद : महाराष्ट्र एटीएस ने सोमवार को औरंगाबाद में मुठभेड़ में साल 2008 में अहमदाबाद में हुए विस्फोट के एक संदिग्ध को मार गिराया और दो अन्य सह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में एक कांस्टेबल भी घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान खलील के तौर पर की गई है। वह अहमदाबाद के गुलमोहर कालोनी का निवासी है।

 

मुठभेड़ अपराह्न साढ़े बारह बजे के करीब शहर के हिमायत बाग इलाके में उद्धवराव पाटिल चौक के निकट हुई। उन्होंने कहा कि खलील के साथ जो दो अन्य सह अपराधी थे उनकी पहचान मोहम्मद शब्बीर और अबरार के तौर पर की गई है। उन दोनों को मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया।

 

मुठभेड़ में एटीएस कांस्टेबल शेख आरिफ भी घायल हो गए। तीनों को औरंगाबाद स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दो लोगों में से एक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या में भी शामिल था। गौरतलब है कि जुलाई 2008 को 70 मिनट के भीतर 21 बम धमाकों से अहमदाबाद दहल उठा था। इस हमले में 56 लोग मारे गए थे और 200 से अधिक लोग घायल हुए थे।

(एजेंसी)

First Published: Monday, March 26, 2012, 19:18

comments powered by Disqus