Last Updated: Sunday, May 19, 2013, 09:20
तिरूचिरापल्ली (तमिलनाडु) : श्री अहोबिल मठ के 45वें महंत नारायण यतीन्द्र महादेशिगन का आज रात लंबी बीमारी के बाद समीपवर्ती श्रीरंगम में निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे। मठ के सू़त्रों ने बताया कि महंत को करीब एक हफ्ता पहले ही सेलियूर से श्रीरंगम लाया गया था। चिकित्सकों का एक दल उनका उपचार कर रहा था।
उन्होंने बताया कि महंत ने नगर के दशावतार सन्निधि मंदिर में अंतिम सांस ली। इस समय उनके शिष्य वहां मौजूद थे। सूत्रों ने बताया कि महंत के अंतिम समय उनके उत्तराधिकारी भी उनके समीप मौजूद थे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 19, 2013, 09:20