Last Updated: Sunday, May 20, 2012, 16:26
सीवान : बिहार के सीवान जिले के जीबी नगर थाने के चौकीहसन गांव से पिछले दो दिनों से लापता एक चार वर्षीय बच्चे के आंख में तेजाब डालकर उसकी हत्या कर दी गयी। पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया कि मृत बच्चे का नाम आदिल है और वह चौकीहसन गांव निवासी मो आबिद का पुत्र है।
उन्होंने बताया कि अपने घर के सामने खेलने के क्रम में दो दिन पूर्व लापता हुए आदिल का शव पुलिस ने उसके घर के पास एक खेत से बरामद किया और उसके आंख में तेजाब डाले जाने के कारण जले का निशान है।
मो आबिद ने पुलिस को बताया कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी और वे नैनीताल से गर्मी की छुट्टी में अपने परिवार के साथ एक महीने पूर्व आए थे।
उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व घर के सामने खेलने के क्रम में आदिल के लापता होने पर उन्होंने उसकी गुमशुदगी को लेकर स्थानीय थाने को सूचित किया था। पुलिस ने मृत बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 20, 2012, 21:56