आंध के मुख्यमंत्री किरण रेड्डी दिल्ली तलब

आंध के मुख्यमंत्री किरण रेड्डी दिल्ली तलब

हैदराबाद : कांग्रेस आलाकमान ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी को अगले हफ्ते नयी दिल्ली तलब किया है। मुख्यमंत्री को चुनाव से पहले कुछ कल्याणकारी योजनाओं को ‘एकपक्षीय’ ढंग से घोषित करने के कारण उनके कुछ कैबिनेट सहयोगियों द्वारा असंतोष जताये जाने की पृष्ठभूमि में तलब किया गया है।

उनके करीबी सूत्रों ने बताया कि किरण ने सोमवार से अनंतपुर जिले में तीन दिवसीय जनसंपर्क कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। मुख्यमंत्री द्वारा कल पश्चिमी गोदावरी जिले में केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश के साथ कुछ समारोह में भाग लेने का कार्यक्रम है।

नयी कल्याणकारी योजनाओं की ‘एकपक्षीय’ ढंग से घोषणा करने के बाद किरण को अपने कैबिनेट सहयोगियों की ओर से समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उप मुख्यमंत्री दामोदर राजनरसिम्हा के नेतृत्व में मंत्रियों के एक समूह ने बंद कमरे में बैठक की गयी और मुख्यमंत्री के कामकाज की शैली में गलतियां निकाली गयीं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 5, 2013, 00:30

comments powered by Disqus