आंध्र: TRS का अविश्वास प्रस्ताव स्वीकृत

आंध्र: TRS का अविश्वास प्रस्ताव स्वीकृत

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की ओर से लाया गया अविश्वास प्रस्ताव चर्चा के लिए स्वीकार कर लिया गया। विधानसभा अध्यक्ष एन. मनोहर ने टीआरएस के अविश्वास प्रस्ताव को चर्चा के लिए मंजूर कर लिया, जिसे 45 सदस्यों ने समर्थन दिया। अविश्वास प्रस्ताव टीआरएस नेता ई. राजेंद्र की ओर से लाया गया, जिसे वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने भी समर्थन दिया।

टीआरएस ने राज्य सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया। अविश्वास प्रस्ताव को टीआरएस के सभी 17 सदस्यों, वाईएसआर कांग्रेस के 18 सदस्यों, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के तीन-तीन सदस्यों, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) तथा लोकसत्ता पार्टी के एक-एक सदस्य ने समर्थन दिया। निर्दलीय विधायक एन. जनार्दन रेड्डी ने भी प्रस्ताव का समर्थन किया।

मुख्य विपक्षी दल तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) ने अपने सदस्यों से तटस्थ रहने के लिए कहा। लेकिन पार्टी के निर्देश की अवमानना करते हुए इसके एक विधायक हरीश्वर रेड्डी ने अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 15, 2013, 13:20

comments powered by Disqus