आंध्र के बंटवारे के खिलाफ रैलियां, प्रदर्शन जारी

आंध्र के बंटवारे के खिलाफ रैलियां, प्रदर्शन जारी

आंध्र के बंटवारे के खिलाफ रैलियां, प्रदर्शन जारी हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के बंटवारे के कदम के खिलाफ राज्य के तटवर्ती आंध्र और रायलसीमा क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन गुरुवार को नौवें दिन भी जारी रहा और इस दौरान बड़ी रैलियां और प्रदर्शन आयोजित किए गए।

छात्रों और विभिन्न संगठनों के सदस्यों सहित संयुक्त आंध्र प्रदेश के सैकड़ों समर्थकों ने चित्तूर, कुरनूल, कडप्पा, अनंतपुर, प्रकाशम, नेल्लोर, गुंटूर, कृष्णा, पश्चिम एवं पूर्वी गोदावरी, विशाखापत्तनम, विजियानगरम और श्रीकाकुलम जिलों में रैलियां निकालीं। सचिवालय में कार्यरत सीमांध्र के कर्मचारियों ने यहां मौन प्रदर्शन किया जबकि सीमांध्र जिलों में कुछ स्थानों पर प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन के दौरान आंखों पर पट्टी बांधी।

कुछ प्रदर्शनकारी बिना कमीज के सड़कों पर निकले और चित्तूर, कडप्पा और श्रीकाकुलम जिलों में बाइक पर रैलियां निकालीं। राजमुंदरी में लालचेरवू में प्रदर्शनकारियों ने क्रमिक भूख हड़ताल की तथा अन्य ने मानव श्रृंखला बनाकर अलग तेलंगाना राज्य गठन के कांग्रेस और संप्रग के निर्णय के खिलाफ सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 9, 2013, 00:24

comments powered by Disqus