आंध्र : जहरीली शराब से अब तक 18 मरे - Zee News हिंदी

आंध्र : जहरीली शराब से अब तक 18 मरे




हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में सोमवार को एक व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो जाने से यहां जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई। चार लोगों की हालत अभी तक नाजुक बनी हुई है। कृष्णा जिले में पोरत्नगर एवं मायलावरम मंडल की जनजातीय बस्तियों में रहने वाले करीब 50 लोगों ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर देसी शराब पी थी। शनिवार रात को 10 लोगों की मौत हो गई और सात अन्य की मौत रविवार को हुई।

 

मायलावरम एवं विजयवाड़ा के सरकारी अस्पतालों में 20 लोगों का इलाज चल रहा है। सरकार ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। आबकारी मंत्री एम. वेंकटरमन ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये सहायता राशि की घोषणा की। विपक्षी दलों के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को मुख्यमंत्री एन. किरनकुमार रेड्डी से मिलकर ताड़ी एवं अरक (नारियल के फूल एवं गन्ने के शीरे से बनी शराब) की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।

 

इस प्रतिनिधिमंडल में तेलुगू देशम पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और लोक सत्ता के सदस्य शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से पिछले महीने भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो द्वारा शराब की दुकानों पर की गई छापेमारी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की।

(एजेंसी)

First Published: Monday, January 2, 2012, 14:20

comments powered by Disqus