आंध्र: टीआरएस, वाईएसआरसी के 25 विधायक निलंबित

आंध्र: टीआरएस, वाईएसआरसी के 25 विधायक निलंबित

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश विधानसभा में बुधवार को विभिन्न मुद्दों को लेकर सदन की कार्यवाही में लगातार बाधा डालने पर तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और वाईएसआर कांग्रेस के 25 विधायकों को निलंबित कर दिया गया।

तेलंगाना मुद्दे पर सरकार द्वारा एक प्रस्ताव स्वीकार किए जाने से इनकार करने पर भाजपा विधायक सदन से वाकआउट कर गए। सरकारी विधेयकों पर चर्चा के लिए आज सदन का सायंकालीन सत्र शुरू होने के फौरन बाद व्यवधान शुरू हो गया। टीआरएस विधायक तेलंगाना पर एक प्रस्ताव की मांग पर अड़ गए जबकि वाईएसआरसी सदस्यों ने पिछली तेदेपा सरकार की ओर से आईएमजी भारत स्पोर्ट्स एकेडमी को भूमि आवंटन पर चर्चा कराने की मांग की।

सदन में वाईएसआरसी और तेदेपा सदस्यों ने नारेबाजी की जिसके चलते सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गई। टीआरएस और वाईएसआरसी के विधायकों ने शोर शराबा करना जारी रखा, जिस पर स्पीकर ने टीआरएस के 13 और वाईएसआरसी के 12 सदस्यों को नामित किया और दिन भर के लिए उनके निलंबन का प्रस्ताव लाया गया।

तेदेपा के उप नेता पी अशोक गजपति राजू ने विरोध दर्ज कराया और सरकार पर सदन को प्रभावी तरीके से चलाने में नाकाम रहने का आरोप लगाया। तेदेपा के एक और नेता गली मुद्दुकृष्णामा नायडू ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और वाईएसआरसी ने आईएमजी भारत मुद्दे को उठाने की साजिश इसलिए रची कि जन सरोकारों के मुद्दे पर चर्चा से बचा जा सके। तेदेपा ने भी सदन से वाकआउट किया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 19, 2013, 22:11

comments powered by Disqus