Last Updated: Sunday, January 1, 2012, 10:25
हैदराबाद : नए साल के पहले दिन रविवार को आंध्र प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हुए हादसों में कम-से-कम आठ लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने रविवार को दी। सिकंदराबाद में रविवार सुबह एक मोटरसाइकिल के सड़क डिवाइडर से टकराकर नाले में गिरने से उस पर सवार चार लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गया।
युवक नए साल का जश्न मनाकर घर लौट रहे थे। पुलिस ने कहा कि पांचों युवक एक ही मोटरसाइकिल की सवारी कर रहे थे जिसके कारण उनका संतुलन बिगड़ गया और वे नाले में गिर गए।
हैदराबाद के बाहरी इलाके शमीरपेट के मजीदपुर में दो कारों की आमने-सामने से हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया।
एक प्रशिक्षु उप पुलिस निरीक्षक की मौत विजयवाड़ा के बांदर रोड पर कार की टक्कर से हुई। एस चिन्नी बाबू अपना काम खत्म कर मोटरसाइकिल से थाने लौट रहे थे, जब एक अज्ञात कार ने उन्हें टक्कर मार दी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 1, 2012, 15:55