Last Updated: Thursday, March 21, 2013, 10:38

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस ने कड़ा कदम उठाते हुए कहा कि वह जल्द ही नौ बागी विधायकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी। इन विधायकों ने पिछले सप्ताह लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के दौरान सरकार के खिलाफ मतदान किया था।
कांग्रेस के मुख्य सचेतक जी. वेंकट रमण रेड्डी ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि नरमी का कोई सवाल ही नहीं है। हम कड़ी कार्रवाई (बागी विधायकों के खिलाफ) चाहते हैं। हम जल्द ही अध्यक्ष से शिकायत करेंगे और हमें यकीन है कि वे इस पर जल्द कार्रवाई करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 21, 2013, 10:38