Last Updated: Sunday, March 18, 2012, 05:42
हैदराबाद: आंध्रप्रदेश के सात विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान रविवार सुबह शुरू हो गया।
इनमें से कोल्लापुर, नगरकुरनूल, महबूबनगर, कमारेड्डी, आदिलाबाद और स्टेशन घनपुर विधानसभा क्षेत्र तेलंगाना इलाके में है जबकि कोवूर तटीय आंध्र क्षेत्र में है।
रविवार सुबह में आठ बजे से मतदान आरंभ हुआ और यह शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। करीब 13 लाख योग्य मतदाता हैं। अलग तेलंगाना मांग के समर्थन में विधायकों के इस्तीफे के बाद पांच विधानसभा क्षेत्र में चुनाव हो रहा है। वहीं, महबूबनगर के निर्वतमान विधायक के निधन और कडप्पा सांसद वाईएस जगनमोहन रेड्डी के समर्थन में कोवूर के तेदेपा विधायक के इस्तीफे के बाद खाली हुयी सीट के कारण फिर से चुनाव हो रहा है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, March 18, 2012, 11:12