Last Updated: Thursday, January 19, 2012, 12:18
हैदराबाद : अपनी मंत्रिपरिषद में प्रजा राज्यम पार्टी के दो विधायकों को शामिल करने के कुछ ही घंटे बाद मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी ने गुरुवार को विवादास्पद कपड़ा मंत्री पी शंकर राव को बर्खास्त कर दिया।
राजभवन सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल ई एस एल नरसिंहन ने मुख्यमंत्री के इस परामर्श को स्वीकार कर लिया और राव को कैबिनेट से बख्रास्त किए जाने के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी। इस कदम के साथ ही राज्य मंत्रिमंडल की सदस्य संख्या घटकर 38 रह गई है।
शंकर राव अपने साथी मंत्रियों और मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार के लगातार और खुल्लमखुल्ला आरोप लगाने के बाद से कांग्रेस सरकार की आंख की किरकिरी बन गए थे।
काफी सघन विचार ओैर समझाने बुझाने के बाद ही किरण कांग्रेस आलाकमान से इस बारे में मंजूरी ले पाए कि राव को बख्रास्त कर दिया जाए। इसके बाद उन्होंने गुरुवार सुबह दो विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल करने के बाद राव को बाहर का रास्ता दिखा दिया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 19, 2012, 17:52