Last Updated: Sunday, July 7, 2013, 21:16
हैदराबाद : आंध्र प्रदेश को दो भागों में बांटने के केंद्र सरकार के सम्भावित कदम के विरोध में रविवार को राज्य के पांच विधायकों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने वालों में तीन राज्य विधानसभा के और दो राज्य विधान परिषद के सदस्य हैं। ये सभी रायलसीमा क्षेत्र में कडप्पा जिले के हैं।
उन्होंने कडप्पा में बैठक के बाद अपने इस्तीफे राज्य को अखंड रखने के लिए संघर्षरत समैक्य आंध्र संयुक्त कार्य समिति के संयोजक चंद्रशेखर रेड्डी को सौंपे और उन्हें केंद्र सरकार द्वारा राज्य के बंटवारे की स्थिति में इस्तीफे विधानसभा के अध्यक्ष या विधान परिषद के सभापति को सौंपने के लिए अधिकृत किया।
आंध्र प्रदेश के बंटवारे के विरोध में विधानसभा से इस्तीफा देने वाले तीन विधायकों में से दो- श्रीकांत रेड्डी और श्रीनिवासुलु वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के और आदिनारायण रेड्डी सत्तारूढ़ कांग्रेस के हैं। इस्तीफा देने वाले विधानपरिषद के सदस्यों में नारायण रेड्डी तथा पी. पुलैया शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 7, 2013, 21:16