Last Updated: Monday, June 17, 2013, 15:35
हैदराबाद : टीआरएस और भाजपा एवं दो निर्दलीय सहित 22 विधायकों को तेलंगाना राज्य के गठन मुद्दे पर सदन की कार्यवाही को लगातार बाधित करने के कारण आंध्र प्रदेश विधानसभा से दो दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है।
निलंबित किये गये विधायकों में 17 तेलंगाना राष्ट्र समिति, तीन भाजपा और एक एक इन पार्टियों से संबद्ध निर्दलीय विधायक हैं।
आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही ये विधायक आसन के समक्ष बैठ गये और मांग करने लगे कि तेलंगाना क्षेत्र को राज्य बनाने संबंधी प्रस्ताव को सदन में पारित करवाया जाये।
हंगामे के कारण कुछ ही मिनटों में बैठक स्थगित कर दी गयी तथा अध्यक्ष एन मनोहर ने गतिरोध दूर करने के लिए सदन के नेताओं की बैठक बुलायी।
तीन घंटेतक चली बैठक के बाद सदन की कार्यवाही फिर बहाल हुई लेकिन टीआरएस एवं भाजपा नेताओं ने फिर बैठक को बाधित करना शुरू कर दिया।
वित्त मंत्री ए. रामनारायण रेड्डी ने हंगामा कर रहे सदस्यों से कहा कि वे सदन का कामकाज चलने दे क्योंकि अगले पांचदिनों में महत्वपूर्ण कामकाज किया जाना है। बहरहाल, उनकी अपील का कोई प्रभाव नहीं हुआ और टीआरएस एवं भाजपा विधायक अपनी मांग के समर्थन में नारेबाजी करते रहे। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 17, 2013, 15:35