आंध्र प्रदेश में 7,000 किलोग्राम का लड्डू बना रहा हलवाई

आंध्र प्रदेश में 7,000 किलोग्राम का लड्डू बना रहा हलवाई

राजमुंदरी (आंध्र प्रदेश) : यहां का एक हलवाई विश्व का सबसे ‘वजनदार’ लड्डू बनाने और तीसरी बार गिनीज विश्व रिकार्ड में प्रवेश पाने के लिए प्रयास कर रह रहा है।

आंध्र प्रदेश में पूर्वी गोदावरी जिले के राजमुंदरी में पुष्कर घाट पर राजमुंदरी गणेश उत्सव कमेटी (आरजीयूसी) द्वारा आयोजित विनायक चतुर्थी महोत्सव के लिए कल 7,000 किलोग्राम का एक लड्डू तैयार किया जा रहा है।

दो बार गिनीज रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुके जिले के तपेश्वरम के श्री भक्तनजनेया स्वीटस के मालिक एस वेंकटेश्वर राव ने बताया कि आरजीयूसी द्वारा आदेश दिये जाने के बाद हम लोग 7,000 किलोग्राम का एक लड्डू बना रहे हैं। यह सोमवार सुबह दस बजे प्रबंधकों को सौंप दिया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 8, 2013, 22:07

comments powered by Disqus