`आंध्र प्रदेश में कांग्रेस सरकार को बचा रही है टीडीपी`

`आंध्र प्रदेश में कांग्रेस सरकार को बचा रही है टीडीपी`

हैदराबाद : वाईएसआर कांग्रेस पार्टी प्रमुख एवं कडप्पा सांसद वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने आज कहा कि कांग्रेस और तेदेपा दोनों ही आंध्र प्रदेश में तीसरे विकल्प को समाप्त करना चाहती है।

जगन ने साथ ही आरोप लगाया कि आंध्र प्रदेश में कांग्रेस सरकार तेलगु देशम पार्टी के समर्थन के बल पर बनी रहेगी।
उन्होंने एक समाचार चैनल के साथ साक्षात्कार में कहा, मुझे इस सरकार के गिरने को लेकर संदेह है क्योंकि चंद्रबाबू नायडू इस (कांग्रेस) सरकार का मजबूती से समर्थन कर रहे हैं।

यदि जनता भी चाहे कि यह सरकार गिर जाए लेकिन चंद्रबाबू नायडू इस सरकार के समर्थन में हैं। इसलिए मैं नहीं मानता कि ऐसा होगा। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में आरोप लगाया कि कांग्रेस और तेलगु देशम पार्टी का इरादा राज्य में तीसरे विकल्प को समाप्त करना है (जो वाईएसआर कांग्रेस के रूप में सामने आया है)। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 26, 2012, 21:34

comments powered by Disqus