Last Updated: Wednesday, February 8, 2012, 05:02
हैदराबाद : साइबर अपराध से निपटने में अपनी दक्षता में और सुधार करने के लिए आंध्र प्रदेश पुलिस ने गृह मंत्रालय से हैदराबाद तथा साइबराबाद कमिश्नरेट में दो और साइबर लैब स्थापित करने का आग्रह किया है।
पुलिस अधीक्षक (साइबर अपराध) यू. राममोहन ने बताया कि वर्तमान में यहां एक साइबर प्रयोगशाला सीआईडी केंद्र में संचालित की जा रही है। अब हैदराबाद और साइबराबाद कमिश्नरेट में दो और प्रयोगशालाएं स्थापित करने के लिए प्रस्ताव भेजे जा रहे हैं।
राममोहन ने कहा , ‘प्रस्तावित साइबर प्रयोगशालाएं हैदराबाद और साइबराबाद मौजूद पुलिस थानों में स्थापित की जाएंगी। महाराष्ट्र गृह मंत्रालय को प्रस्ताव भेजे जा रहे हैं और हम स्वीकृति का इंतजार कर रहे हैं जिसके जल्द मिल जाने की संभावना है।’ सीआईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बढ़ते साइबर अपराधों से निपटने के लिए राज्य में चार अतिरिक्त साइबर अपराध पुलिस थाने खोले जाने की योजना है। अधिकारी ने बताया कि ये थाने विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा, वारंगल और तिरुपति में साल के अंत तक खोले जाएंगें।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 8, 2012, 10:32