Last Updated: Tuesday, September 18, 2012, 13:45
हैदराबाद : आंध्र प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को तेलंगाना मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ, जिसके कारण सदन की कार्यवाही बाधित हुई। तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सहित अन्य दलों ने अलग तेलंगाना राज्य के लिए प्रस्ताव की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया।
हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष एन. मनोहर ने सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी। उन्होंने बाद में सदन में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक बुलाई, लेकिन वह गतिरोध दूर करने में विफल रहे।
टीआरएस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) अलग तेलंगाना राज्य के समर्थन में प्रस्ताव लाने पर अड़ी रही, जबकि मुख्य विपक्षी दल तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) ने बिजली कटौती तथा मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले पर चर्चा कराने की मांग की। इससे पहले सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, विधानसभा अध्यक्ष ने घोषणा की कि वह तेदेपा, टीआरएस तथा अन्य दलों की ओर से विभिन्न मुद्दों पर लाए गए स्थगन प्रस्ताव को खारिज कर रहे हैं।
इसके बाद टीआरएस के सदस्य विधानसभा अध्यक्ष के आसन के समक्ष खड़े हो गए और तेलंगाना पर तुरंत प्रस्ताव लाने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 18, 2012, 13:45