Last Updated: Sunday, May 26, 2013, 18:58
हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ई एस एल नरसिम्हन ने रविवार को उन दो मंत्रियों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए जिन्होंने वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष वाई एस जगनमोहन रेड्डी से जुड़े आय से अधिक संपत्ति मामलों में आरोपपत्र दाखिल होने के बाद पद छोड़ने की पेशकश की थी।
राज भवन से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की सलाह पर राज्यपाल ने सड़क एवं भवन मंत्री धरमना प्रसाद राव और गृह मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी के इस्तीफे तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिए हैं।
इसमें कहा गया कि वैकल्पिक व्यवस्था होने तक दोनों विभाग मुख्यमंत्री के पास रहेंगे।
प्रसाद राव और सबिता रेड्डी दोनों वाईएस राजशेखर रेड्डी सरकार में भी मंत्री थे। दोनों अलग-अलग मामलों में आरोप का सामना कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 26, 2013, 18:58