Last Updated: Friday, March 23, 2012, 04:07
हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के कई अस्पतालों में स्वाइन फ्लू के 25 मामले सामने आने के बाद राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को सर्तक कर दिया है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को हुई एक समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी से कहा, ‘स्वाइन फ्लू के कुछ मामले सामने आए हैं।’ मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को स्थिति पर लगातार नजर रखने और सभी जरूरी स्वास्थ्य उपकरणों को तैयार रखने का निर्देश दिया है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 23, 2012, 09:38