आंध्र में दलित समूहों का एकदिवसीय बंद - Zee News हिंदी

आंध्र में दलित समूहों का एकदिवसीय बंद


हैदराबाद : आंध्र प्रदेश में बीआर अम्बेडकर की प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचाने की हाल की घटनाओं के विरोध में सोमवार को दलित समूहों ने राज्य में एक दिवसीय बंद का आह्वान किया है। कई जिलों में स्कूल, कॉलेज, दुकानें और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद हैं। प्रदर्शनकारी आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (एपीएसआरटीसी) की बसों को रोकने के लिए सड़क मार्ग बाधित कर रहे हैं।

 

उस्मानिया विश्वविद्यालय के छात्रों की संयुक्त कार्य समिति सहित अन्य छात्र संगठनों ने भी अमलापुरम व पूर्वी गोदावरी जिले के अन्य हिस्सों में अम्बेडकर की प्रतिमाओं को अपवित्र किए जाने के खिलाफ बंद का आह्वान किया है। तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा), तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस), वाम पार्टियों व जन संगठनों ने बंद के प्रति समर्थन जताया है। प्रदर्शनकारियों द्वारा रविवार की रात तीन वाहनों को जलाए जाने के बाद से हैदराबाद में पुलिस हाई अलर्ट पर है।

 

सोमवार तड़के सिकंदराबाद के चिल्कलगुड़ा इलाके में एक निजी बस को आग के हवाले कर दिया गया। इससे पहले रामनथापुर में एपीएसआरटीसी की एक बस में आग लगा दी गई जबकि तरनाका में एक निजी वैन में तोड़-फोड़ की गई। पुलिस ने छात्रों को रैली निकालने से रोकने के लिए हैदराबाद में उस्मानिया विश्वविद्यालय के आसपास के सभी मार्गो को अवरुद्ध कर दिया है।

 

माडिगा रिजर्वेशन पोराटा समिति (एमआरपीएस) व छात्र समूहों की हैदराबाद में प्रदर्शन की योजना थी। अम्बेडकर प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचाने के लिए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक अभियुक्तों ने नशे की हालत में यह तोड़-फोड़ की थी। पुलिस ने इसमें किसी राजनीतिक दल या जातीय समूह का षडयंत्र होने की बात से इनकार किया है।

(एजेंसी)

First Published: Monday, January 30, 2012, 13:58

comments powered by Disqus