Last Updated: Monday, July 23, 2012, 08:35
हैदराबाद: आंध्र प्रदेश में एक कालेज की वरिष्ठ छात्राओं ने कनिष्ठ छात्रा की रैगिंग की, जिसमें उसकी आवाज चली गई।
यह घटना विजयनगरम जिले के गोटलाम में स्थित गायत्री जूनियर कालेज के छात्रावास में 19 जुलाई को हुई थी लेकिन यह बात रविवार को तब सामने आई जब इलाज के लिए छात्रा को विशाखापत्तनम भेजा गया।
11वीं की छात्रा शामिली ने पिछले महीने दाखिला लिया था और कालेज के छात्रावास में रह रही थी। 19 जुलाई को वह जब छात्रावास के अपने कमरे में अकेली थी, कुछ वरिष्ठ छात्राओं ने उसकी रैगिंग की।
छात्रा ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में कहा है कि उसके कमरे में साथ रह रहीं छात्राएं खाने के लिए चली गई थीं। कुछ वरिष्ठ छात्राओं ने जब उसके कमरे में प्रवेश किया, उस समय बिजली चली गई थी। उन्होंने अंधेरे में ही उस पर हमला किया।
पीड़ित छात्रा ने बताया कि वरिष्ठ छात्राओं ने एक रस्सी से उसका गला घोंटने का प्रयास किया। उसके गले पर रस्सी के निशान स्पष्ट दिखाई दे रहे थे।
दहशत के चलते शामिली की आवाज चली गई। सहेलियों के कमरे में लौटने पर वह उनसे बात नहीं कर पाई। उसे पहलक एक स्थानीय अस्पताल, फिर विजयनगरम जिला अस्पताल भेजा गया। वहां उसकी आवाज नहीं लौटने पर परिजन उसे विशाखापत्तनम ले गए।
शामिली के पिता ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, घटना की जांच की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 23, 2012, 08:35