Last Updated: Thursday, August 1, 2013, 10:20

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी ने आंध्र और रायलसीमा के अपने कैबिनेट सहयोगियों को गुरुवार शाम एक बैठक के लिए आमंत्रित किया है। हालांकि इन दोनों क्षेत्रों के मंत्री अपने संभावित इस्तीफे पर अभी गोलमाल स्थिति बनाए हुए हैं।
सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि टी. बालाराजू, पितानी सत्यनारायण, मोहम्मद अहमदुल्लाह, गंता श्रीनिवास राव सहित मंत्रियों के एक समूह ने यहां मुख्यमंत्री से मुलाकात की और पृथक तेलंगाना राज्य बनाए जाने के कांग्रेस के फैसले के खिलाफ आंध्र-रायलसीमा में चल रहे आंदोलन पर विचार विमर्श किया।
हालांकि बैठक में मंत्रियों के इस्तीफे का मुद्दा भी उठा और बताया जाता है कि किरण ने उनसे ऐसी किसी कार्रवाई से दूर रहने को कहा क्योंकि उन्हें आला कमान के फैसले का पालन करना है। बैठक के बाद पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत करने वाले बालाराजू ने आंध्र-रायलसीमा के लोगों से हिंसा नहीं करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने शाम में आंध्र-रायलसीमा के मंत्रियों को चर्चा के लिए आमंत्रित किया है। रेड्डी ने कहा कि जब तक रायलसीमा के लिए विशेष रूप से पैकेज हमें नहीं बताया जाता हम उसे स्वीकार नहीं कर सकते।
बैठक में भाग लेने वाले एक नेता ने कहा कि हम नए राज्य को तभी स्वीकार करेंगे जब हमें आश्वासन के अनुरुप जल (कृष्णा नदी से) तथा राजधानी मिल जाए। इस बीच, तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष एन चन्द्रबाबू नायडू ने केन्द्र से कहा है कि फौरन विशेषज्ञों की समिति बनाई जाए जो आंध्र प्रदेश के लिए नई राजधानी विकसित करने के मकसद से जरूरी धन का आकलन करे। उन्होंने कहा कि हमारे मोटे अनुमान के अनुसार नई राजधानी बनाने में करीब 4.5 लाख करोड़ रुपये की जरूरत पड़ेगी और आवश्यक ढांचे को समग्रता से बनाना होगा। केन्द्र को इसका वित्त पोषण करना चाहिए तथा हैदराबाद की तर्ज पर नई राजधानी बनानी चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 1, 2013, 10:10