Last Updated: Thursday, August 8, 2013, 22:48
हैदराबाद : आंध्र प्रदेश में सीमांध्र से संबंधित एक और मंत्री ने गुरुवार को अपना इस्तीफा सौंप दिया। राज्य का बंटवारा और तेलंगाना के गठन के फैसले के विरोध में यह इस्तीफा दिया गया है। स्टांप एवं निबंधन मंत्री थोटा नरसिम्हम ने मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
इस मुद्दे को लेकर इस्तीफा देने वाले वे छठे मंत्री हैं। 30 जुलाई को तेलंगाना के गठन पर सहमति का फैसला सामने आने के बाद से सीमांध्र (रायलसीमा और आंध्र) क्षेत्र के 50 से ज्यादा विधायक अपना इस्तीफा सौंप चुके हैं। इस बीच इस्तीफा सौंप चुके पशुपालन मंत्री पी. विश्वरूप ने गुरुवार को पूर्वी गोदावरी जिले में राज्य के बंटवारे के विरोध में एक विशाल रैली का नेतृत्व किया।
तिरुपति में खान एवं भूगर्भ मंत्री जी. अरुणा कुमारी ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वे इस्तीफा सौंप चुकी हैं। उधर सीमांध्र में नौवें दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 8, 2013, 22:48