आंध्र: सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस

आंध्र: सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस

हैदराबाद : तेलंगाना राष्ट्र समिति और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने आंध्र प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ गुरुवार को राज्य विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव के लिए अलग-अलग नोटिस दिया। 294 सदस्यीय विधानसभा में के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली टीआरएस के 17 विधायक हैं और वह अविश्वास प्रस्ताव के लिए भाकपा, भाजपा, लोक सत्ता पार्टी और निर्दलीय विधायकों के सहयोग पर निर्भर है।

अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए न्यूनतम 30 विधायकों का समर्थन जरूरी होता है। यह पूछे जाने पर कि क्या पार्टी के पास इतने विधायकों का समर्थन है, टीआरएस के विधायक टी हरीश राव ने हां में जवाब दिया। वहीं वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने भी अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को अपना एक अलग नोटिस सौंपा। पार्टी के विधायकों की संख्या 17 है।

वाईएसआर कांग्रेस की विधायक शोभा नागीरेड्डी ने कहा कि जनता की समस्याओं को लेकर जो भी अविश्वास प्रस्ताव लाएगा पार्टी उसका समर्थन करने को तैयार है। इस बीच आज सत्र शुरू होने के कुछ ही मिनटों के बाद विपक्षी सदस्य विधानसभा अध्यक्ष के आसन के पास पहुंच गए और नारेबाजी शुरू कर दी जिसके बाद सदन को एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 14, 2013, 15:15

comments powered by Disqus