Last Updated: Monday, March 18, 2013, 16:28
हैदराबाद: आंध्रप्रदेश के वित्त मंत्री आनम रामनारायण ने आज वर्ष 2013-14 के लिये राज्य का 1.61 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। इसमें 10,023 करोड़ रुपये का राजस्व अधिशेष, जबकि 24,487 करोड़ रुपये का वित्तीय घाटा रहने का अनुमान है।
राज्य विधानसभा में पेश बजट में वर्ष 2012-13 का आंकड़ा 1.46 लाख करोड़ रुपये रहा। राज्य के कृषि मंत्री कन्ना लक्ष्मीनारायण ने इस अवसर पर कृषि एवं संबंधित क्षेत्र के लिये 25,962 करोड़ रुपये की कार्ययोजना अलग से प्रस्तुत की।
मुख्य विपक्षी पार्टी तेलुगू देशम ने कृषि मंत्री के प्रस्तुतीकरण का विरोध किया और इसे असंवैधानिक बताते हुये सदन से बहिर्गमन किया।
वित्त मंत्री ने बताया कि वर्ष 2012.13 के दौरान राज्य की सकल राज्य घरेलू उत्पाद वृद्धि वर्तमान मूल्य पर 12.72 प्रतिशत बढ़कर 7,38,497 करोड़ रुपये रही है। हालांकि, स्थिर मूल्य पर यह 4.26 लाख करोड रुपये आंकी गई।
उन्होंने बताया कि राज्य में प्रतिव्यक्ति आय भी चालू वित्त वर्ष के 68,970 रुपये से बढ़कर 77,277 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।
उन्होंने कहा कि 12वीं योजना के दौरान राज्य सरकार ने 10 प्रतिशत सकल वृद्धि का लक्ष्य रखते हुये कृषि क्षेत्र में 6 प्रतिशत, उद्योग में 10.5 प्रतिशत और सेवा क्षेत्र में 11.5 प्रतिशत वृद्धि हासिल करने का लक्ष्य रखा है।
वित्त मंत्री ने कहा कि अगले साल के बजट में गैर.योजना व्यय 1.10 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान जबकि चालू वित्त वर्ष के दौरान यह 89,95,808 करोड़ रुपये रहने का संशोधित अनुमान लगाया गया। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 18, 2013, 16:28