Last Updated: Saturday, September 7, 2013, 20:55

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश अराजपत्रित अधिकारी संघ की ओर से आयोजित रैली को विफल करने के प्रयास के तहत तेलंगाना समर्थकों ने शनिवार को आंध्र-रायलसीमा क्षेत्र से आने वाले कर्मचारियों और पुलिस पर पत्थरबाजी की।
इसके साथ तेलंगाना संयुक्त कार्य समिति (टीजेएसी) की ओर से आहूत 24 घंटे के बंद से राजधानी हैदराबाद में जनजीवन अस्तव्यस्त रहा।
‘आंध्र प्रदेश बचाओ’ रैली के आयोजन स्थल लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम से सटे निजाम कॉलेज के छात्रावास में चोरी छिपे छात्रों के वेष में एकत्र हुए दर्जनों तेलंगाना समर्थकों ने स्टेडियम की ओर जा रहे आंध्र-रायलसीमा क्षेत्र के कर्मचारियों पर पत्थर बरसाए।
कुरनूल जिले के अदूनी से आने वाले एक सरकारी कर्मचारी विश्वेश्वरा राव ने कहा, ‘हम स्टेडियम की ओर जा रही सड़क पर शांति पूर्वक चल रहे थे, तभी अचानक हम पर पथराव होने लगा। इस पथराव में मेरे दो सहकर्मी घायल हो गए।’ उग्र भीड़ को तितर बितर करने के लिए हॉस्टल की इमारत में घुसी पुलिस पर भी तेलंगाना समर्थकों ने पत्थर फेंके।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘दंगा निरोधक उपकरणों से लैस पुलिस ने विभिन्न ‘बाहरी लोगों’ को हिरासत में लिया और उन्हें हास्टल से बाहर खदेड़ दिया।’ छात्रों का वेष धरे उग्र तेलंगाना समर्थकों ने पुलिस पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए, जिस कारण पुलिस को आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा।
पुलिस ने कहा, ‘तब उन्होंने रैली को विफल करने के लिए उस्मानिया विश्वविद्यालय परिसर से एलबी स्टेडियम तक मार्च निकालने की कोशिश की।’ टीजीएसी और अन्य तेलंगाना समर्थक दलों द्वारा की जा रही शांति की अपील के बावजूद कुछ शरारती तत्वों ने निजाम कॉलेज के छात्रावास के साथ साथ विश्वविद्यालय में दंगों जैसे हालात बना दिए थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 7, 2013, 16:02