Last Updated: Monday, May 13, 2013, 23:12
हैदराबाद : बंगाल की खाड़ी में ‘महासेन’ चक्रवात के कारण आंध्रप्रदेश में वर्षा जनित घटनाओं में आठ लोग मारे गए और चार अन्य घायल हो गए।
आंध्रप्रदेश आपदा प्रबंधन आयुक्त टी राधा ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि तटीय आंध्रप्रदेश के गुंटूर, विशाखापत्तनम और विजयनगरम में तूफान के कारण लोगों की मौत हुयी और कुछ लोग घायल हुए।
बारिश और आंधी के कारण 739 हेक्टेयर में लगी केला, आम की पैदावार को नुकसान पहुंचा है और 23 मवेशी मारे गए।
इस चक्रवात के उत्तर की ओर बढने का अनुमान है। अगले 24 घंटे के दौरान आंध्रप्रदेश के कुछ जगहों पर बारिश और आंधी आने के आसार हैं।
बहरहाल, पूरे आंध्रप्रदेश में गर्मी का प्रकोप जारी है और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक पर चल रहा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 13, 2013, 23:12