आंध्रप्रदेश में लैंगिक संतुलन को कानून पारित

आंध्रप्रदेश में लैंगिक संतुलन को कानून पारित

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश विधानसभा ने एक कानून पारित किया जिसके तहत लड़की का जन्म होने पर किसी परिवार को अन्य लाभों के अतिरिक्त 2500 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी।

द आंध्र प्रदेश बंगारू तल्ली गर्ल चाइल्ड प्रमोशन एंड एंपावरमेंट बिल, 2013 लैंगिक संतुलन बहाल करने और राष्ट्र निर्माण के लिए महिलाओं की क्षमताओं के उपयोग पर आधारित है। टीआरएस और वाईएसआर कांग्रेस के सदस्यों के निलंबन तथा तेदेपा, भाजपा, भाकपा और माकपा विधायकों के बहिर्गमन के चलते सदन में विधेयक पारित किए जाने के समय विपक्ष की बेंच खाली थीं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 20, 2013, 09:07

comments powered by Disqus