आंप्र: तीन कांग्रेसी विधायक टीआरएस में शामिल - Zee News हिंदी

आंप्र: तीन कांग्रेसी विधायक टीआरएस में शामिल

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश में सत्ताधारी कांग्रेस के तेलंगाना क्षेत्र के तीन विधायकों ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। तीनों विधायक तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) में शामिल हो गए।

 

कांग्रेस पर पृथक तेलंगाना राज्य के गठन के वादे से पीछे हटने का आरोप लगाते हुए जे. कृष्णा राव, एस. सत्यनारायण और टी. राजनाथ ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। तीनों विधायकों ने अपने इस्तीफे कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष बोत्सा सत्यनारायण को भेजे।

 

इस्तीफा भेजने के बाद तीनों नेता टीआरएस मुख्यालय पहुंचे और वहां उसकी सदस्यता ग्रहण कर ली। टीआरएस पृथक तेलंगाना राज्य के लिए संघर्ष कर रही है। टीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि यह केवल शुरुआत है। उन्होंने दावा किया कि कई अन्य विधायक टीआरएस से जुड़ने के लिए तैयार हैं।

 

तीनों विधायकों ने संयुक्त रूप से एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया कि पार्टी 9 दिसम्बर, 2009 को किए अपने वादे से पीछे हट गई है। कांग्रेस ने पृथक तेलंगाना राज्य की प्रक्रिया शुरू करने का वादा किया था।

 

कृष्णा राव ने कहा, ‘तेलंगाना के हालात से कांग्रेस और क्षेत्र के कांग्रेसी नेताओं की आंखें खुल जानी चाहिए। हम इसके लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं। राव ने तेलंगाना क्षेत्र के सभी मंत्रियों व विधायकों से भी आग्रह किया कि उन्हें अपने इस्तीफे दे देने चाहिए।’

 

वारंगल जिले के स्टेशन घानपुर से विधायक टी. राजनाथ ने कहा, ‘हमने क्षेत्र की जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप तेलंगाना आंदोलन में सक्रिय रूप से हिस्सा लेने के लिए इस्तीफे दिए हैं’ वहीं एस. सत्यनारायण ने कहा, ‘हम पृथक तेलंगाना राज्य के गठन के लिए किसी भी पार्टी के साथ हाथ मिलाने को तैयार हैं।’

 


कृष्णा राव महबूबनगर जिले की कोल्लापुर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने पृथक तेलंगाना के पक्ष में निर्णय लेने के लिए पार्टी नेताओं पर दबाव बनाने के लिए मई में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 31, 2011, 10:49

comments powered by Disqus