आईआईएस आतंकी हमले में छह को उम्रकैद - Zee News हिंदी

आईआईएस आतंकी हमले में छह को उम्रकैद

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

बेंगलुरू : कर्नाटक की एक अदालत ने प्रतिष्ठित भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएस) पर आतंकी हमले के दोषी छह व्यक्तियों को सोमवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। 2005 में हुए इस हमले में एक सेवानिवृत्त प्रोफेसर की मौत हो गई थी। दोषी पाए गए इन छह व्यक्तियों पर आतंकी संगठन, लश्कर-ए-तोएबा के सदस्य होने का संदेह है।

 

यह अहम फैसला स्थानीय फास्ट ट्रैक कोर्ट ने  सुनाया।इससे पहले फास्ट ट्रैक कोर्ट ने 2005 में आईआईएस बेंगलुरु पर हुए आतंकी हमले में छह लोगों को दोषी पाया था। इन लोगों पर हमले में शामिल होने का आरोप है। हालांकि एक रिपोर्ट के अनुसार आरोपी सात लोगों में से एक को सबूत न होने के आधार पर छोड़ दिया गया।

 

गौरतलब है कि 28 दिसंबर 2005 को एक अज्ञात हमलावर ने आईआईएस परिसर में अंधाधुंध फायरिंग की थी जिसमें एक प्रोफेसर की मौत हो गई थी और चार अन्य लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने जनवरी में सात लोगों के खिलाफ आतंकी  साजिश रचने, धार्मिक अशांति फैलाने और हिंसा भड़काने का मामला दर्ज किया था।

First Published: Wednesday, December 21, 2011, 00:39

comments powered by Disqus