आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के दो कमांडो मारे गये

आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के दो कमांडो मारे गये

रायपुर: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आज तड़के नक्सलियों द्वारा किये गये आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के दो कमांडो मारे गये।

इस जिले में माओवादियों ने एक दिन पहले बारूदी सुरंग विस्फोट में एक वाहन को उड़ा दिया था जिसमें सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गयी थी।

वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि टाटा-407 वाहन को उड़ा दिये जाने के कारण दो कोबरा कमांडो की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।

कमांडो की पहचान कांस्टेबल केपी सिंह और मुकुल बर्मन के तौर पर की गयी है। जिस समय यह विस्फोट हुआ उस समय वह नजदीक स्थित सीआरपीएफ शिविर के लिए राशन ले जा रहे थे।

वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि यह विस्फोट बसुगुडा के नजदीक हुआ जहां पिछले महीने संयुक्त सुरक्षा बलों ने एक विवादास्पद मुठभेड़ को अंजाम दिया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 7, 2012, 10:30

comments powered by Disqus