Last Updated: Thursday, August 15, 2013, 00:43
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निलंबित किए जाने के बाद चर्चा में आई भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस) अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के पति आईएएस अभिषेक सिंह का राज्य सरकार ने बुधवार को तबादला कर दिया।
राज्य सरकार की तरफ से बुधवार देर शाम एक प्रेस नोट जारी कर इस फैसले की जानकारी दी गई। अभिषेक के साथ 2011 बैच के 15 अन्य आईएएस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है। शासन ने दुर्गा नागपाल से एक बैच जूनियर (2011 बैच) उनके पति अभिषेक सिंह को झांसी का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। ट्रेनिंग की अवधि में वह गाजियाबाद में तैनात थे।
गौरतलब है कि अभिषेक सहित इन 16 आईएएस अधिकारियों का प्रशिक्षण 22 अगस्त को पूरा होगा। प्रशिक्षण पूरा होने से पहले ही शासन ने इनकी तैनाती का आदेश जारी कर दिया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 15, 2013, 00:43