आईएनएस सुर्दशनी नौसेना में शामिल - Zee News हिंदी

आईएनएस सुर्दशनी नौसेना में शामिल

कोच्चि : आईएनएस सुदर्शनी को आज भारत के दक्षिणी नौसेना कमान में शामिल कर लिया गया। यह देश का दूसरा तैरता प्रशिक्षण पोत है। आईएनएस सुदर्शनी नौसेना के दक्षिणी कमान में 1997 में शामिल आईएनएस तरंगिनी का उन्नत रूप है।

 

इस पोत का डिजाइन ब्रिटिश नौसेना के स्थापत्यकार कोलिन मुंडी ने तैयार किया है और इसे फ्लैग आफिसर कमांडिंग इन चीफ वाइस एडमिरल के एन सुशील ने पेश किया। इसका निर्माण गोवा शिपयार्ड में किया गया और इसकी कमान कमांडी पी के बोयिरी वर्मा कर रहे हैं। नौसेना की विज्ञप्ति के अनुसार, करीब 54 मीटर लम्बा यह पोत पांच अधिकारी, 31 नाविकों और 30 कैडेटों के साथ लगातार 20 दिनों तक तैर सकता है। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 27, 2012, 18:42

comments powered by Disqus