Last Updated: Thursday, March 15, 2012, 12:35
मुरैना (मप्र) : सीबीआई ने आईपीएस अधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह की कथित हत्या के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। उन्हें गत आठ मार्च को मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक ट्रैक्टर ट्राली ने कुचल दिया था। यह ट्रैक्टर ट्रॉली कथित तौर पर अवैध खनन करने वाले रेत माफिया का था। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुरोध पर केंद्र द्वारा केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने के लिए अधिसूचना जारी किए जाने के बाद सीबीआई ने यह मामला दर्ज किया। एजेंसी की विशेष अपराध इकाई ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का एक मामला दर्ज किया है।
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी नरेन्द्र कुमार की कथित हत्या की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच संबंधी मध्यप्रदेश सरकार का आग्रह केंद्र ने मंजूर कर लिया है और प्रकरण की जांच के लिए सीबीआई का एक दल आज जिले के बामोर पहुंच गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि हम सब इस समय बामोर पुलिस थाने पर उपस्थित हैं और कलेक्टर डीडी अग्रवाल की मौजूदगी में सीबीआई टीम को प्रक्रिया के अनुसार ‘केस डायरी’ सौंपने की कार्रवाई चल रही है।
दूसरी ओर, बामोर पुलिस थाना सूत्रों ने बताया कि सीबीआई जांच दल में आठ से दस सदस्य हैं और थाने पहुंचने के बाद टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया तथा जब्त की गई उस ट्रैक्टर-ट्राली का भी अवलोकन किया, जिसके नीचे कुचलकर आईपीएस अधिकारी एवं बामोर के तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) नरेन्द्र कुमार की मौत हुई थी। उल्लेखनीय है कि होली के दिन गत आठ मार्च को अवैध उत्खनन कर निकाले गए पत्थरों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ने के प्रयास में उसके नीचे आकर आईपीएस अधिकारी नरेन्द्र कुमार की मौत हो गई थी।
प्रकरण में कहा जा रहा है कि खनन माफिया ने साजिश के तहत नरेन्द्र कुमार की हत्या कराई है। पुलिस ने बाद में ट्रैक्टर मालिक एवं चालक किसान मनोज गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया था, जो इस समय न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है। मामले को लेकर प्रदेश में जहां राजनीति उफान पर है, वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिवंगत नरेंद्र कुमार की आईएएस अधिकारी पत्नी मधुरानी की मांग पर मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के लिए केन्द्र से आग्रह किया था।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 15, 2012, 18:31