Last Updated: Saturday, May 19, 2012, 18:18
हिसार : योगगुरू बाबा रामदेव ने आज कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) कुछ नहीं बल्कि भ्रष्टाचार और रिश्वत की व्यूह रचना है। रामदेव ने यहां कहा, भारी मात्रा में काला धन इसमें निवेश किया जा रहा है। इसलिए यह अब काला खेल है।
उन्होंने यहां अपने रोडशो के दौरान लोगों से कहा, यह विलासिता की निशानी है। उन्होंने कहा, इस अनैतिक चक्र को देश के भले के लिए खत्म किया जाएगा। सब जगह लूट मची है। योगगुरू ने कहा, यदि मतदाता करीब 300 ईमानदार सांसदों को संसद में भेजेंगे तो देश को कई बुराइयों से निजात मिल जाएगा।
उन्होंने कहा, सांसदों में कुछ बहुत ईमानदार और सच्चे हैं लेकिन देश की इस सर्वोच्च पंचायत में और स्वच्छ नेताओं की जरूरत है। उन्होंने कहा, छुपाकर रखा गया धन देश में वापस लाया जाना चाहिए। इस धन से देश की सभी समस्याएं हल हो सकती हैं। यहां तक कि नक्सलवाद भी खत्म हो जाएगा क्योंकि माओवादी भी अपने हथियार खरीदने के लिए उसी काले का उपयोग करते है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 20, 2012, 14:59