Last Updated: Wednesday, May 22, 2013, 16:35
नीमच (मप्र) : पुलिस ने बुधवार को रात यहां मुंबई इंडियन्स एवं चेन्नई सुपरकिंग्स के मैच के दौरान सट्टे का कारोबार कर रहे हरीश पारवानी उर्फ हरीश पायलट को उसके तीन अन्य साथियों सहित सट्टे के सामान के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक रुडोल्फ अलवारेस ने बुधवार को यहां बताया कि यहां सट्टा किंग के नाम से कुख्यात हरीश पायलट को ‘एसपी स्क्वॉड’ ने कल रात शहर के दो स्थानों पर छापा मारकर मुंबई इंडियन्स एवं चैन्नई सुपरकिंग्स टीमों के बीच चल रहे आईपीएल मैच के दौरान सट्टे का कारोबार करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, जिसके साथ उसके तीन साथियों अविक गोयल, सौरभ सोनी एवं नकुल सर्राफ को भी गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने कहा कि मालवा-मेवाड़ के सबसे बड़े सट्टा किंग के नाम से पहचाने जाने वाले हरीश पायलट एवं उनके गुर्गों के पास से पुलिस ने छह लाख तेरह हजार 950 रुपये नकद, तीस लाख रुपये की सट्टा पर्ची, उन्नीस मोबाइल फोन, दो टेलीविजन सहित सट्टा कारोबार में काम आने वाला अन्य सामान जब्त किया। इन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने सट्टा एक्ट की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
अलवारेस ने बताया कि सट्टा किंग हरीश पायलट का नेटवर्क मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई शहरों में फैला हुआ है और इसके तार देश एवं विदेशों के बुकीज़ से जुड़े हैं। पुलिस इसकी तफ्तीश कर रही है। ऐसी जानकारी भी मिली है कि पायलट कुछ समय पहले दुबई भी गया था। सायबर सेल सभी आरोपियों के कॉल डिटेल खंगाल रहा है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 22, 2013, 16:35