Last Updated: Saturday, March 3, 2012, 11:10
नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनावों में वामपंथी छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आईसा) ने शनिवार को हुई मतगणना में सभी चार पदों पर जीत हासिल की।
निर्वाचन समिति के अध्यक्ष प्रबोधन अरविंद ने बताया कि आईसा के उम्मीदवार छात्रसंघ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव एवं संयुक्त सचिव के पद पर चुने गए।
अरविंद ने बताया कि आईसा की सुचेता डे अध्यक्ष, अभिषेक यादव उपाध्यक्ष, रविप्रसाद महासचिव एवं मोहम्मद फिरोज संयुक्त सचिव पद पर निर्वाचित हुए।
डे ने आईएएनएस से कहा, हमने 16 में से 14 काउंसिलरों के पदों पर भी कब्जा जमाया है। जेएनयू छात्रसंघ के चुनाव चार वर्ष के अंतराल पर एक मार्च को सम्पन्न हुए थे।
सर्वोच्च न्यायालय ने लिंगदोह समिति की अनुशंसाओं के उल्लंघन को देखते हुए 2008 में छात्रसंघ चुनावों पर रोक लगा दी थी। 2006-07 में हुए पिछले चुनावों में भी आईसा ने सभी चार पदों पर कब्जा जमाया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 3, 2012, 20:43