Last Updated: Saturday, September 1, 2012, 13:58
बिजनौर : उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के धामपुर क्षेत्र में कथित बलात्कार के कारण स्कूल में दाखिले से वंचित की गयी एक लड़की को प्रशासन की सख्ती के बाद प्रवेश दे दिया गया। इस मामले में सम्बन्धित प्रधानाध्यापक को निलम्बित कर दिया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि धामपुर के उप जिलाधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता ने शेरकोट थाना क्षेत्र स्थित हाफिजाबाद बिहारीपुर गांव में एक बलात्कार पीड़ित लड़की को स्कूल में दाखिला देने से इनकार किये जाने के मामले को अपराध करार देते हुए कल शाम जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से इस बात की थी।
उन्होंने बताया कि उप जिलाधिकारी ने गांव के जूनियर हाईस्कूल पहुंचकर वहां के प्रधानाध्यापक खालिद हुसैन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि उनके खिलाफ एक बलात्कार पीड़ित लड़की को स्कूल में प्रवेश नहीं देने के जुर्म में कार्रवाई की जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक बात निलम्बन तक पहुंचने पर हुसैन ने कहा कि उन्होंने ग्रामीणों के दबाव के चलते बलात्कार पीड़ित लड़की को दाखिला नहीं दिया था। इस पर उप जिलाधिकारी ने गांव जाकर लड़की को स्कूल में प्रवेश देने का विरोध कर रहे ग्रामीणों से बात की और उन्हें भी कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। उन्होंने बताया कि उसके बाद आज उस लड़की को स्कूल में प्रवेश दे दिया गया।
जिला प्रशासन ने इस मामले में और सख्त रुख अपनाते हुए स्कूल के प्रधानाध्यापक खालिद हुसैन को निलम्बित कर दिया है। गौरतलब है कि जिले के शेरकोट थाना क्षेत्र स्थित हाफिजाबाद बिहारीपुर गांव में गत अप्रैल माह में चार युवकों एक नाबालिग लड़की से कथित तौर पर बलात्कार किया था। इस लड़की को ग्रामीणों के दबाव के चलते स्कूल में दाखिला नहीं दिया जा रहा था। उसके दाखिले का विरोध करने वालों का कहना था कि उसकी मौजूदगी से स्कूल का माहौल ‘खराब’ होगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 1, 2012, 13:58