Last Updated: Monday, January 21, 2013, 12:06
पणजी: गोवा के सरकार के एक मंत्री और राज्य के कानून आयोग के अध्यक्ष के खिलाफ आगजनी के एक मामले में सोमवार को मामला दर्ज किया गया। उन पर पिछले साल मई में एक प्रदर्शन के दौरान रेलवे की सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप है।
पुलिस ने क्यूपेम ट्रायल कोर्ट में गोवा के खेल मंत्री रमेश तवादकर, गोवा के कानून आयोग के अध्यक्ष नरेंद्र सावोइकर तथा कई अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया।
उनके खिलाफ जनजातीय अधिकारों को लागू करने की मांग को लेकर यूनाइटेड ट्राइबलस अलायंस एसोसिएशन (उटा) के बैनर तले प्रदर्शन के दोरान रेलवे सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है।
पणजी से 40 किलोमीटर दूर कुनकोलिम के बल्ली गांव में प्रदर्शन के दौरान दो लोग मारे गए थे, जिसके बाद यह हिंसक हो गया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 21, 2013, 12:06