Last Updated: Saturday, September 17, 2011, 13:44
ज़ी न्यूज़ ब्यूरो आगरा : आगरा में सिकंदरा रोड पर स्थित जय सिंह अस्पताल में शनिवार शाम करीब 6.00 बजे तेज धमाका हुआ है. चश्मदीदों के मुताबिक, इस धमाके में करीब 8 लोग घायल हो गए जिसमें तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. अस्पताल के स्वागत कक्ष में हुए इस धमाके में आईईडी का इस्तेमाल किया गया था.
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि 70 बिस्तरों वाले जय अस्पताल में हुए इस बम धमाके के पीछे आतंकवादियों का हाथ है या फिर यह किसी आपराधिक समूह की करतूत है. यह अस्पताल ताजमहल से तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. प्रारंभिक खबरों में कहा गया है कि बम स्वागत कक्ष की एक कुर्सी के नीचे छुपाकर रखा गया था.
इस धमाके के बाद ताजमहल और इसके आसपास के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. शनिवार शाम 5.45 बजे हुए इस धमाके से अस्पताल के स्वागत कक्ष की खिड़कियों का कांच टूट गया. यहां पर 10 से 15 लोग स्टील की कुर्सियों पर बैठे थे. पुलिस महानिरीक्षक (आगरा क्षेत्र) पीके तिवारी ने कहा कि धमाके में छह लोगों को हल्की चोटें आई हैं और यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि इसे आतंकवादियों ने अंजाम दिया है.
दूसरी तरफ, तिवारी ने धमाके के लिए टिफिन का इस्तेमाल किए जाने की संभावना को भी खारिज कर दिया और कहा कि जो लोग घायल हुए हैं उनमें किसी को गंभीर चोटें नहीं आई हैं. दिल्ली के आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार ऐसा मालूम पड़ता है कि धमाके के लिए आईईडी का इस्तेमाल किया गया है. दुर्घटनास्थल पर फोरेंसिक और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का दल पहुंच चुका है.
उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. जिस जय अस्पताल में धमाका हुआ है वह ताजमहल से महज दो-ढाई किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है. संवाददाता के अनुसार, शनिवार का दिन होने की वजह से अवकाश था और अस्पताल में भीड़ काफी कम थी. वरना इस धमाके से बड़ी संख्या में लोगों की जान जा सकती थी. गंभीर रूप से घायल लोगों को नजदीक के पुष्पांजलि अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आईजी पीके तिवारी ने कहा कि धमाका थैले में हुआ है.
First Published: Sunday, September 18, 2011, 10:02