आगरा में पीएचडी छात्रा की हत्या, रेप की आशंका

आगरा में पीएचडी छात्रा की हत्या, रेप की आशंका

आगरा में पीएचडी छात्रा की हत्या, रेप की आशंकाज़ी न्यूज ब्यूरो

आगरा : उत्तर प्रदेश में अखिलेश सरकार के कानून-व्यवस्था के दावे खोखले साबित होते नजर आ रहे हैं। सत्ता में एक साल पूरे करने वाली समाजवादी पार्टी की सरकार में हत्या, बलात्कार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला आगरा का है जहां एक पीएचडी छात्रा की हत्या कर दी गई है। इस हत्या से सनसनी फैल गई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आगरा के दयाल बाल इंस्टीटयूट में पीएचडी छात्रा की हत्या सर्जिकल हथियार से की गई है। छात्रा की हत्या से पहले रेप की आशंका भी जताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार कातिलों ने लड़की की हत्या के बाद उसका स्केच भी बनाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

छात्रा दिल्ली की रहने वाली है जो वहां पढ़ाई करने गई हुई थी।

First Published: Saturday, March 16, 2013, 13:39

comments powered by Disqus