Last Updated: Thursday, March 14, 2013, 23:22
आगरा : हीलियम बैलून (एयर सफारी राइड) में सवार होकर आसमान की ऊंचाई से दीदार ए ताज का रोमांच भरा नजारा और भी खूबसूरत होगा। ओसवाल ट्रेडर्स एंड ट्रेवल्स ग्रुप ताज ने ट्रॉयल उड़ानों के बाद अब सैलानियों के लिए आज एयर सफारी का शुभारंभ किया।
ओसवाल ग्रुप के चेयरमैन अशोक जैन ने बताया कि इस हीलियन बैलून से सैलानियों को जमीन तल से न्यूनतम 200 फीट से अधिकतम 400 फीट की उंचाई तक जाकर 20 से 25 मिनट तक आंनद ले सकते है। वहीं इस बैलून में 12 से 18 लोगों की बैठने की क्षमता है। इस बैलून को अमेरिका में तैयार किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस बैलून की कुल उंचाई 80 फीट है। इस विशाल बैलून में साढे पांच सौ सिलेंडर हीलियम गैस भरी जा रही है। इसकी कीमत 43 लाख रुपए है। जैन ने बताया कि इस बैलून की सुरक्षित उठान के लिये इसे कंट्रोल पैनल मोटे लोहे के रस्से से बांधा गया है। इस बैलून में राइड के दौरान किसी भी तरह के इलेक्ट्रांनिक सामान मोबाइल फोन या नुकीली वस्तु ले जाना शख्त मना है। इसकी उड़ान मौसम के मिजाज के अनुसार की जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 14, 2013, 23:22