आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का विरोध शुरू

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का विरोध शुरू

आगरा : अपने खेतों के अधिग्रहण का विरोध करते हुए गांववालों ने प्रस्तावित लखनऊ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के लिए आए एक सर्वेक्षण दल को वापस भेज दिया। जिले के फतेहाबाद गांव के किसानों के विरोध के चलते यहां खेतों का सर्वेक्षण करने आए एक दल को मजबूरन वापस जाना पड़ा।

एक गांववाले ने बताया कि हमारे पास आजीविका के लिए खेतों के अलावा कुछ नहीं है और इस परियोजना के लिए जमीन देना हमारे लिए संभव नहीं है। जिला उप मजिस्ट्रेट पीडी गुप्ता और राजस्व अधीक्षक सरदार सिंह किसानों को समझाने बुझाने में नाकाम रहे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हाल में आगरा से लखनऊ तक आठ लेन के ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे की घोषणा की थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 23, 2013, 17:26

comments powered by Disqus