आचार संहिता उल्लंघन, चार पर प्राथमिकी - Zee News हिंदी

आचार संहिता उल्लंघन, चार पर प्राथमिकी

वाराणसी : उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत लागू चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के दोषी पाए गए वाराणसी के तीन प्रत्याशियों सहित चार लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र ने आज देर रात बताया कि कैंट विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी अनिल श्रीवास्तव व सपा प्रत्याशी अशफाके डबलू शहर उत्तरी में कांग्रेस प्रत्याशी राबिया कलाम और शहर उत्तरी से ही ताल्लुक रखने वाले भाजपा नेता सुजीत सिंह  टीका के खिलाफ शिकायतें मिली थीं कि उन लोगों ने आचार संहिता के बावजूद सार्वजनिक स्थानों और सरकारी सम्पत्तियों पर बिना अनुमति प्रचार-प्रसार किया है।

 

रविन्द्र ने बताया कि शिकायत मिलने पर संबंधित स्थानों की वीडियो रिकार्डिंग कराई गई और जांच में आरोपों की पुष्टि के बाद संबंधित नेताओं के ख्लिाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए गए। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 30, 2011, 14:31

comments powered by Disqus