Last Updated: Monday, January 2, 2012, 08:22
फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिला प्रशासन ने आगरा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रामशंकर कठेरिया को चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में नोटिस भेजा है।
जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि भाजपा सांसद कठेरिया ने कल टूण्डला रेलवे स्टेशन पर शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया जो आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है लिहाजा उन्हें नोटिस जारी किया गया है और इस बारे में चुनाव आयोग को भी सूचित कर दिया गया है। गौरतलब है कि रेल मंत्रालय ने टूण्डला जंक्शन को शताब्दी एक्सप्रेस का एक ठहराव स्थल घोषित किया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 2, 2012, 13:53