आज `ट्विटर वाली मां` से मिलेंगे नरेंद्र मोदी

आज `ट्विटर वाली मां` से मिलेंगे नरेंद्र मोदी

ज़ी मीडिया ब्यूरो
हैदराबाद : आंध्रप्रदेश की राजधानी हैदराबाद में आज होने वाली नव भारत युवा भेरी रैली में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी `ट्विटर वाली मां` से मुलाकात करेंगे। बताया जाता है कि मोदी की `ट्विटर वाली मां` मोदी से मिलने और उनका भाषण सुनने के लिए जर्मनी से आई हैं।

दरअसल मोदी की यह ट्विटर वाली मां हैं 85 साल की मेरी सिंह बैंस। मेरी नरेंद्र मोदी को अपना पांचवां बेटा मानती हैं। हैदराबाद रैली का पता चलने पर बैंस ने जर्मनी में मौजूद अपने बेटे आर.एस. बैंस से मोदी की रैली में जाने की इच्छा जताई। आर.एस. बैंस ने मोदी को ट्वीट किया और मां की इच्छा बताई। आनन फानन में मोदी की सोशल मीडिया टीम ने मोदी को इसकी जानकारी दी। इसके बाद मोदी ने अपनी ट्विटर वाली मां को ट्वीट कर आश्वस्त किया कि आपको हैदराबाद लाने की व्यवस्था की जाएगी।

बताया जाता है कि नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी को निर्देश दिए कि मेरी सिंह बैंस को जर्मनी से हैदराबाद का टिकट मुहैया कराया जाए और उन्हें ऐसी जगह बैठाया जाए, जहां उनसे मुलाकात संभव हो सके। मेरी सिंह बैंस अपनी बेटी कंवलजीत के साथ मोदी की रैली में आज मौजूद रहेंगी।

First Published: Sunday, August 11, 2013, 11:22

comments powered by Disqus