आज समाप्त होगी आसाराम की न्यायिक हिरासत| Asaram

आज समाप्त होगी आसाराम की न्यायिक हिरासत

आज समाप्त होगी आसाराम की न्यायिक हिरासतज़ी मीडिया ब्यूरो

जोधपुर : नाबालिग लड़की से यौन हिंसा मामले में आरोपी कथावाचक आसाराम की 14 दिनों की न्यायिक हिरासत रविवार को समाप्त हो रही है। 72 वर्षीय आसाराम ने अपनी जमानत के लिए राजस्थान उच्च न्यायालय में अर्जी दाखिल की है जिस पर सोमवार को सुनवाई हो सकती है।

पिछले सप्ताह एक निचली अदालत ने 72 वर्षीय आसाराम की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। आसाराम को एक सितंबर को उनके इंदौर के आश्रम से गिरफ्तार किया गया था।

इस मामले में प्रमुख गवाह माना जा रहा उनका सहयोगी शिवा भी न्यायिक हिरासत में है।

पुलिस अब इस मामले में आरोपपत्र दायर करने और जांच पूरी करने के लिए तीन अन्य सह आरोपियों शिल्पी, शरद चंद्र और एक रसोइये पर गौर कर रही है।

First Published: Sunday, September 15, 2013, 13:40

comments powered by Disqus